जब घर रंगे जाए
तो दिपावली '
ओर जब घरवाले रंगे जाए
तो होली ।
जब घर में दिपक जलाए जाए
तो दिपावली '
और
जब बाहर चौक में अग्नि जलाए
तो होली ।
एक में अग्नि ( प्रकाश ) है ।
एक में जल है ।
दिपावली भगवान का त्यौहार हैं
तो होली भक्त का त्यौहार है ।
जब बाहर रोशनी हो '
तो दिपावली
ओर
जब अन्तर्मन में रोशनी हो
तो ----होली ।
*आपको रंगोत्सव होली की शुभकामनायें*🙏
* जय श्री राम *